इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेला जा रहा पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच अपने आखिरी दिन पर पहुंच गया है। चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं और वो जीत से सिर्फ 35 रन दूर हैं जबकि भारत को 4 विकेट की दरकार है। आखिरी दिन के पहले सेशन में ही इस मैच का और सीरीज का नतीजा निकल जाएगा लेकिन शर्त ये है कि इंद्र देव थोड़ी देर के लिए मेहरबान रहें।
पांचवें दिन मैच के पहुंचते ही फैंस ये भी जानने के लिए बेताब हैं कि क्या आखिरी दिन बारिश के आसार हैं या उन्हें पहले ही सेशन में मैच का नतीजा देखने को मिल जाएगा। अगर आप भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि सोमवार, 4 अगस्त को साउथ लंदन क्षेत्र में बारिश का अनुमान है और उम्मीद है कि ये किसी भी समय ओवल तक पहुंच जाएगी।
हालांकि, पूर्वानुमान बता रहे हैं कि आखिरी दिन भी बारिश के आसार हैं लेकिन पहले सेशन में इसके आसार कम हैं। इसका मतलब है कि दोनों टीमों के पास पहले सत्र में जीत हासिल करने और मैच और सीरीज़ को अपने नाम करने का मौका होगा। बीबीसी वेदर के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे के आसपास बारिश होने की उम्मीद है, जो लंच ब्रेक की शुरुआत के साथ ही शुरू हो रही है। सुबह का सत्र बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा और नई गेंद उपलब्ध होने से भारतीय गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।