Weather Update Match 27: न्यूजीलैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, जानिए इस मैच में बारिश होगी या नहीं ? Images (Twitter)
29 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज लॉर्ड्स मैदान पर आस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। हालांकि यह मैच आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस विश्व कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है। लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं।