Welsh Fire vs Southern Brave Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 का 17वां मुकाबला वेल्श फायर और सदर्न ब्रेव के बीच सोमवार, 05 अगस्त को सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़ में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप क्रिस जॉर्डन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपनी बॉलिंग से कहर बरपा रहा है। वो टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले मैच में उन्होंने 20 बॉल पर 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। टी20 इंटरनेशल में वो 392 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप जेम्स विंस को चुन सकते हो। विंस ने पिछले मैच में 47 बॉल पर नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी। टूर्नामेंट में वो 61.66 की औसत से 185 रन बना चुके हैं।
WEF vs SOB: मैच से जुड़ी जानकारी