WEF W vs BPH W Dream11 Prediction: एलिस पेरी को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल (WEF W vs BPH W Dream11 Prediction)
Welsh Fire Women vs Birmingham Phoenix Women Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 (महिला) का 25वां मुकाबला वेल्श फायर (महिला) और बर्मिंघम फीनिक्स (महिला) के बीच शनिवार, 10 अगस्त को सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़ में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप एलिस पेरी को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। पेरी टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही हैं। वो 5 मैचों में 30.40 की औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट से 152 रन और 6 विकेट चटका चुकी हैं। टी20 फॉर्मेट में पेरी के नाम 1878 रन और 126 विकेट दर्ज हैं। उपकप्तान के तौर पर आप हेली मैथ्यूज को चुन सकते हो। मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 106 रन और 4 विकेट चटकाए हैं।
WEF W vs BPH W: मैच से जुड़ी जानकारी