साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे मैच में 287 रन बनाए हैं। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने महत्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होंने न्यूलैंड्स में खेले जा रहे इस मैच में 124 रनों की शानदार पारी खेली है। उनकी इस पारी से उनकी फैमिली काफी खुश हैं, जिसका इजहार उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर भी किया है।
साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत चुकी है। अब तीसरे मैच में भी साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया है। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 3 विकेट 70 रनों के अंदर ही गवां दिये थे। लेकिन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टीम को संभाला और 130 बॉल पर 12 चौके और 2 छक्को की मदद से 124 रन बना दिए। डी कॉक की सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम को 287 रनों तक पहुंचने में मदद मिली।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज की ये पारी टीम के नजरिये से काफी जरूरी थी और इस बात को उनकी पत्नी साशा भी जानती हैं। जिस वजह से उन्होंने पति की सेंचुरी को और भी ज्यादा यादगार बना दिया है। साशा ने सोशल मीडिया एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है।
Cutest pictures on the internet today
— KARTHIK DP (@dp_karthik) January 23, 2022
SashadeKock sharing an Instagram story with their baby and AnushkaSharma cheering up with Vamika #ViratKohli - #QDK - #INDvsSA pic.twitter.com/jVQ9VxOmFN