वेस्ले हाल को मिली आईसीसी हाल ऑफ फेम में जगह
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज वेस्ले हाल को आईसीसी ने हाल ऑफ फेम में शामिल किया है। अब तक कुल 80 खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित
किंग्सटन (जमैका), 12 जून (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज वेस्ले हाल को आईसीसी ने हाल ऑफ फेम में शामिल किया है। अब तक कुल 80 खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है और इनमें 18 वेस्टइंडीज से हैं।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन हाल को आईसीसी की ओर से प्रतीकात्मक टोपी प्रदान की गई। इस साल अब तक चार खिलाड़ियों को हाल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है। इससे पहले बेटी विल्सन, अनिल कुम्बले और मार्टिन क्रो को जनवरी में इसमें जगह मिली थी।
Trending
12 सितम्बर, 1937 में बारबाडोस में जन्मे हाल ने वेस्टइंडीज के लिए 1958 से 1969 के बीच कुल 48 टेस्ट खेले और कुल 192 विकेट हासिल किए। वह टेस्ट हैट्रिक हासिल करने वाले पहले कैरेबियाई गेंदबाज हैं।