Cricket Image for West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Met Bcci President Sourav Ganguly (Image Source: Google)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ने सौरव गांगुली के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी।
ममता बनर्जी और सौरव गांगुली के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया है कि उन्होंने सौरव गांगुली को उनके घर पर जाकर जन्मदिन की बधाई दी हो। इस खास मौके पर सौरव गांगुली ने अपनी बेटी सना की मुलाकात भी ममता बनर्जी से करवाई। तस्वीर में सना अपने पापा सौरव गांगुली के पास बैठी हुई नजर आ रही हैं।


