'दादा के घर आईं दीदी', व्यस्त दिखीं सौरव गांगुली की 19 साल की बेटी सना
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ने सौरव गांगुली के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी।
ममता बनर्जी और सौरव गांगुली के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया है कि उन्होंने सौरव गांगुली को उनके घर पर जाकर जन्मदिन की बधाई दी हो। इस खास मौके पर सौरव गांगुली ने अपनी बेटी सना की मुलाकात भी ममता बनर्जी से करवाई। तस्वीर में सना अपने पापा सौरव गांगुली के पास बैठी हुई नजर आ रही हैं।
Trending
तस्वीर में गौर करने वाली बात यह है कि सना के हाथ में कोई चीज है और उनका पूरा ध्यान उसी चीज पर लगा हुआ है। वहीं इस मौके पर सौरव गांगुली की मां को भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलते हुए देखा गया था। ममता बनर्जी सौरव गांगुली के घर पर करीब 45 मिनट तक ठहरीं थीं।
बता दें कि इस साल जनवरी में जब सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था तब ममता बनर्जी उनका हालचाल लेने अस्पताल भी गई थीं। सौरव गांगुली को बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाने में भी ममता ने अहम योगदान निभाया था। सौरव गांगुली ने बाद में बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।