India vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं औऱ अभी भी 18 रन पीछे है। वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन से आगे खेलने उतरी।
चौथे दिन वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही और जॉन कैंपबेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। कैंपबेल ने 199 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके रूप में वेस्टइंडीज को पहले सत्र में एकमात्र झटका लगा।
लंच तक शाई होप ने 189 गेंदों में नाबाद 92 रन और कप्तान रोस्टन चेज 34 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही थी और 35 रन के कुल स्कोर तक 2 विकेट गिर गए थे। जिसके बाद कैंपबेल ने शाई होप के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की।