Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंडिया A के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई वेस्टइंडीज

पोर्ट ऑफ स्पेन, 1 अगस्त| वेस्टइंडीज-ए क्रिकेट टीम यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को इंडिया-ए के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। विंडीज-ए ने दिन का खेल...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 01, 2019 • 16:51 PM
Mohammed Siraj
Mohammed Siraj (Google Search)
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन, 1 अगस्त| वेस्टइंडीज-ए क्रिकेट टीम यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को इंडिया-ए के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। विंडीज-ए ने दिन का खेल खत्म होने तक अपने पांच विकेट 243 रनों पर खो दिए हैं। 

विकेटकीपर-बल्लेबाज शेन डॉवरिच 24 और रेयमन रेइफर 27 रन बनाकर नाबाद हैं। 

Trending


विंडीज-ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (36) और मोंटसिन होज (65) ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। संदीप वॉरियर ने ब्रैथवेट को आउट इंडिया-ए को पहली सफलता दिलाई। 

कप्तान के जाने के बाद होज ने शर्माह ब्रूक्स (53) के साथ टीम के स्कोर को मजबूती से आगे बढ़ाया। मोहम्मद सिराज ने 149 के कुल स्कोर पर होज को भी आउट कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 189 रन बनाए और आठ चौके और एक छक्का मारा। 

यहां से विंडीज-ए लगातार विकेट खोती चली गई। सुनील एम्ब्रीस (12), ब्रूक्स और जैरेमेन ब्लैकवुड (20) 196 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। 

यहां से डॉवरिच और रेमन ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। 

भारत के लिए सिराज, वॉरियर, शिवम दूबे, कृष्णाप्पा गौतम, मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement