team india (© BCCI)
तिरुवनंतपुरम, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत ने यहां गुरुवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 104 रनों पर ही ढेर कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम सिर्फ 31.5 ओवर खेल पाई और पवेलियन लौट ली। वेस्टइंडीज का यह भारत का खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
यह भारत के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज की टीम का सबसे कम स्कोर है।
उसके लिए सबसे ज्यादा 25 रन कप्तान जेसन होल्डर ने बनाए। मार्लन सैमुएल्स ने 24 रनों का योगदान दिया। रोवमैन पावेल ने 16 रन बनाए। इन तीनों के अलावा मेहमान टीम का कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। देवेंद्र बिशू आठ रन पर नाबाद लौटे।