एंटिगा टेस्ट में वेस्टइंडीज 222 पर सिमटी, भारत को 75 रन की बढ़त
एंटिगा, 24 अगस्त | भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 222 रन पर ऑलआउट
एंटिगा, 24 अगस्त | भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 222 रन पर ऑलआउट दिया। भारत ने इस तरह पहली पारी के आधार पर 75 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर आठ विकेट पर 189 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान जेसन होल्डर ने 10 और मिग्यूएल कमिंस ने खाता खोले बिना अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
Trending
दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। मेजबान टीम को नौंवा झटका होल्डर के रूप में 220 के स्कोर पर लगा। उन्होंने 65 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इसके दो रन बाद ही कमिंस 45 गेंदों पर खाता खोले बिना 10वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
होल्डर और कमिसं के अलावा क्रैग ब्रैथवेट ने 14, जॉन कैम्पवेल ने 23, अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामर ब्रूक्स ने 11, डैरेन ब्रावो 18, रोस्टन चेज ने 48, शाई होप ने 24, शिमरोन हेटमेयर ने 35 और केमार रोच ने शून्य रन बनाए।
भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 43 रन पर पांच विकेट, मोहम्मद शमी ने 48 रन पर दो विकेट, रवींद्र जडेजा ने 64 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर एक विकेट हासिल किया।