वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) ने बिग बैश लीग (Big Bash League) के आगामी सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के साथ करार किया है। 32 साल का यह हरफनमौला खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले आस्ट्रेलिया पहुंचेगा और टॉम कुरैन तथा जेम्स विंसे के अलावा सिक्सर्स के तीसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम में आएगा।
बीबीएल-7 में ब्रैथवेट रिप्लेसमेंट के तौर पर सिक्सर्स के साथ जुड़े थे और आने के चार मैच जिताए थे।
सिडनी सिक्सर्स की वेबसाइट ने इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे ब्रैथवेट के हवाले से लिखा है, "सिडनी के साथ मेरी कुछ अच्छी यादें हैं। मुझे लगता है कि सिडनी आसानी से मेरा पसंदीदा शहर बन गया है। मैंने अपना दूसरा टेस्ट मैच एससीजी में ही खेला था जिसकी मेरे पास कुछ अच्छी यादें हैं और बीबीएल में सिक्सर्स के लिए खेलने की भी मेरे पास शानदार यादें हैं। यह शानदार टीम है।"