Advertisement

Andre Russell के पास T20 में इतिहास रचने का मौका, दुनिया के 2 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा

England vs West Indies 1st T20I: इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज की तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (6 जून) को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज...

Advertisement
Andre Russell के पास T20 में इतिहास रचने का मौका, दुनिया के 2 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
Andre Russell के पास T20 में इतिहास रचने का मौका, दुनिया के 2 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 05, 2025 • 11:47 AM

England vs West Indies 1st T20I: इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज की तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (6 जून) को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वहीं रसेल इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2024 में खेले थे। वह सीरीज के दौरान ही टखने की चोट के कारण बाहर हो गए थे।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 05, 2025 • 11:47 AM

रसेल ने टी-20 क्रिकेट में 551 मैच की 475 पारियों में 9175 रन बनाए हैं, जिसमें 747 छक्के जड़े हैं। तीन छक्के औऱ जड़ते ही वह टी-20 क्रिकेट में 750 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

टी-20 में फिलहाल यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल औऱ कीरोन पोलार्ड ने ही किया है। गेल ने 1056 और पोलार्ड ने 908 छक्के जड़े हैं। 

इसके अलावा उनके पास टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अकील हुसैन को पछाड़कर का मौका होगा। फिलहाल दोनों 60-60 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। 

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रसेल का प्रदर्शन खास नहीं रहा। 13 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 167 रन बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर नाबाद 57 रन रहा।वहीं गेंदबाजी में भी वह सिर्फ 8 विकेट ही हासिल कर पाए। 

बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से खेला जाएगा। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

शाई होप (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

Advertisement
Advertisement