West Indies allrounder Jason Holder signs up with Sydney Sixers for BBL 10 (Image Credit: Google)
सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने बिग बैश लीग (BBL) के 10वें संस्करण के लिए वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) के साथ करार किया है। होल्डर हालांकि सिर्फ तीन मैचों में सिक्सर्स को सेवाएं देंगे। होल्डर अभी न्यूजीलैंड में हैं और दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। वह इस महीने ही होबार्ट में सिक्सर्स से जुड़ेंगे।
29 साल के होल्डर 20 और 26 दिसम्बर को होने वाले मैच में सिक्सर्स के लिए खेलेंगे।
होल्डर अभी हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेले थे और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को कुछ मैचों में जीत भी दिलाई थी।