भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित,जेसन होल्डर समेत 4 खिलाड़ी बाहर
भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है। सीरीज की तैयारी के लिए 30 जून से एंटीगुआ में कैंप शुरू होगा, जिसके लिए यह टीम चुनी
भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है। सीरीज की तैयारी के लिए 30 जून से एंटीगुआ में कैंप शुरू होगा, जिसके लिए यह टीम चुनी गई है। जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेज जैसे टीम के प्रमुख खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह चारों खिलाड़ी फिलहाल जिम्बाब्वे में खेले जा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स में खेल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह 9 जुलाई को टूर्नामेंट खत्म होने के बाद यह खिलाड़ी मुख्य टेस्ट टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
कप्तान क्रैग ब्रैथवेट, जर्मेन ब्लैकवुड, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गैब्रियल और केमार रोच 18 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।
Trending
भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्रारंभिक टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज़, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो मिंडले , एंडरसन फिलिप, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जेडन सील्स, जोमेल वारिकन।
CWI Men’s Selection Panel today named the 18-member squad for the preparation camp ahead of the start of the two-match Cycle Pure Agarbathi Test Series against India in the Caribbean. pic.twitter.com/YMijkZsR9p
— Windies Cricket (@windiescricket) June 29, 2023
बता दें 12 जुलाई से शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली इस टीम में विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। वहीं नए चेहरों के रूप में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार शामिल है।
भारतीय टीम जुलाई के पहले हफ्ते में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। टेस्ट सीरीज के बाद भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज औऱ पांच मैच की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।