West Indies announce Test squad for England series ()
16 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी काइल होप और रेमोन रीफ़र को मौका दिया गया। इसके अलावा टीम में केमर रोच की भी वापसी हुई है जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले विशोल सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया है।
काइल होप ने भारत के खिलाफ हुए वन डे सीरीज में प्रभावित किया था और कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी 45, 35 औऱ 19 रन की पारी खेली थी। वहीं रोच ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और बारबाडोस के लिए 16.17 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।