SL vs WI Series: वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका का दौरा करने वाली है जहां वो तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को टीम ने नहीं चुना गया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से श्रीलंका के खिलाफ उनके टी20 और वनडे स्क्वाड की जानकारी साझा की गई है।टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम पर बात करते हुए कहा, 'श्रीलंका का दौरा हमें अपनी टीम की गहराई का परीक्षण करने और विभिन्न परिस्थितियों में खिलाड़ियों का आकलन करने का मौका देगा। खासकर तब जब कई वरिष्ठ खिलाड़ी विभिन्न कारणों से टीम से बाहर हैं, जिसमें चोट से उभरने के लिए आराम और पुनर्वास की आवश्यकता भी शामिल है। हमें श्रीलंका के खिलाफ मजबूती से प्रतिस्पर्धा करने की टीम की क्षमता पर भरोसा है।'
इसके बाद वो ओडीआई टीम पर बात करते हुए बोले, 'जैसा कि हमने अपनी एकदिवसीय टीम का निर्माण जारी रखा हैं, यह दौरा रणनीतियों का मूल्यांकन करने और उभरती प्रतिभाओं को अवसर देने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करता है। हम ज्वेल एंड्रयू जैसे युवा खिलाड़ियों को देखकर उत्साहित हैं, जिन्होंने भविष्य के लिए एक रोमांचक संभावना के रूप में अपनी जगह बनाई है।'