West Indies को लगा तगड़ा झटका, T20 World Cup 2024 के बीच चोटिल हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज़ (Brandon King Injured)
Brandon King Injured: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच मेजबान वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला गया था जिसके दौरान टीम के ओपनर बैटर ब्रैंडन किंग (Brandon King) बुरी तरह चोटिल हो गए।
रिटायर्ड हर्ट हुए चोटिल ब्रैंडन किंग
कैरेबियाई बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग इंग्लैंड के खिलाफ गज़ब की इनिंग खेल रहे थे। वो महज़ 13 बॉल पर 3 चौके और 1 छक्का ठोककर 23 रन बना चुके थे, लेकिन इसी बीच अचानक वो दर्द से कराहते दिखे। ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। सैम करन के ओवर की दूसरी बॉल के बाद किंग अचानक से दर्द के कारण मैदान पर ही बैठ गए थे।