WI vs BAN: बांग्लादेश ने पूरा किया हार का शतक, वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट जीतकर 2-0 से जीती सीरीज (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज ने डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। दोनों ही टेस्ट चार दिन के अंदर समाप्त हो गए। चौथे दिन सोमवार (27 जून) को मैदान गिला होने के कारण पहले दो सेशन का खेल नहीं हो सका। लेकिन खेल शुरू होने का बाद 12 ओवर के अंदर ही मैच खत्म हो गया।
चौथे दिन बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 132 से आगे खेलने उतरी। इसके बाद बांग्लादेश ने 9 ओवर में 54 रन जोड़े और कुल 186 रन बनाए। नुरुल हसन ने 50 गेंदों में नाबाद 60 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में बांग्लादेश के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।