Advertisement

गुजरात टाइटंस के 2.60 करोड़ के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में बांग्लादेश को दी मात

West Indies vs Bangladesh 1st ODI Highlights: शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) और शाई होप (Shai Hope)  की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार (8 दिसंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए पहले वनडे...

Advertisement
गुजरात टाइटंस के 2.60 करोड़ के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में बांग्लादेश क
गुजरात टाइटंस के 2.60 करोड़ के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में बांग्लादेश क (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 09, 2024 • 09:58 AM

West Indies vs Bangladesh 1st ODI Highlights: शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) और शाई होप (Shai Hope)  की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार (8 दिसंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 09, 2024 • 09:58 AM

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जिसमें तंजीद हसन ने 60 गेंदों में 60 रन, कप्तान मेंहदी हसन मिराज ने 101 गेंदों में 74 रन, महमादुल्लाह ने 44 गेंदों में नाबाद 50 रन, जाकेर अली ने 40 गेंदों में 48 रन की पारी खेली। 

Trending

वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 3 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट और जेडन सील्स ने 1 विकेट हासिल किया। 

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 47.4 ओवर  में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत खराब रही और टॉप 3 बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। शेरफेन रदरफोर्ड ने अपना पहला शतक जड़ते हुए 80 गेंदों में 113 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और आठ छक्के जड़े। वहीं कप्तान शाई होप ने 88 गेंदों में 86 रन बनाए। 

रदरफोर्ड और होप ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे जस्टिन ग्रीव्स ने 31 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया। 

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज, सौम्य सरकार, रिशाद हुसैन, नाहिद राणा और तंजीम हसन साकिब ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रदरफोर्ड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें आईपीएल 2025 में रदरफोर्ड गुजरात टाइटंस की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीजन के ऑक्शन में उन्हें गुजरात ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

Advertisement

Advertisement