गुजरात टाइटंस के 2.60 करोड़ के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में बांग्लादेश क (Image Source: Twitter)
West Indies vs Bangladesh 1st ODI Highlights: शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) और शाई होप (Shai Hope) की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार (8 दिसंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जिसमें तंजीद हसन ने 60 गेंदों में 60 रन, कप्तान मेंहदी हसन मिराज ने 101 गेंदों में 74 रन, महमादुल्लाह ने 44 गेंदों में नाबाद 50 रन, जाकेर अली ने 40 गेंदों में 48 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 3 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट और जेडन सील्स ने 1 विकेट हासिल किया।