West Indies beat England by 4 wickets in third odi clinch series 2-1 (Image Source: Google)
West Indies vs England: रोमारियो शेफर्ड के ऑलराउंड प्रदर्शन और डेब्यू पर मैथ्यू फ़ोर्डे की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार (9 दिसंबर) को बारबाडोस में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज ने 25 साल बाद वनडे सीरीज जीती है।
फोर्डे को प्लेयर ऑफ द मैच और कप्तान शाई होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बारिश से बाधित रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। बेन डकेट ने 73 गेंदों में 71 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 56 गेंदों में 45 रन की पारी खेली।