कीसी कार्टी- ब्रैंडन किंग ने ठोके धमाकेदार शतक, वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को रौंदकर जीती (Image Source: AFP)
West Indies vs England 3rd ODI: कीसी कार्टी(Keacy Carty) और ब्रैंडन किंग (Brandon King) के धमाकेदार शतकों के दम पर वेस्टइंडीज ने बुधवार ( 6 नवंबर) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसानल पर 263 रन बनाए। जिसमें फिलिप सॉल्ट ने 108 गेंदों में 74 रन, डैन मूसली ने 70 गेंदों में 57 रन, सैम कुरेन ने 52 गेंदों में 40 रन और जोफ्रा आर्चर ने 17 गेंदों में नाबाद 38 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा।
वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्डे ने 3 विकेट, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट औऱ रोस्टन चेज ने 1 विकेट हासिल किया।