निकोलस पूरन के तूफानी अर्धशतक के दम पर वेस्टइंटीज ने रविवार (6 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के 152 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 32 रन के कुल स्कोर पर काइल मेयर्स (15) भी चलते बने।
निकोलस पूरन ने कप्तान रॉवमैन पॉवेल के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 67 रन बनाए। वहीं पॉवेल ने 21 रन का योगदान दिया। अकील ने नाबाद 16 रन और अल्जारी ने नाबाद 10 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।