वेस्टइंटीज ने रविवार (6 अगस्त) को गुयाना में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब भारत को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। वहीं, इस मैच में हार के साथ ही हार्दिक पांड्या ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 152 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने मैच में वापसी कर ली और 18.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। निकोलस पूरन को उनकी शानदार अर्द्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इस मैच को जीतकर वेस्टइंडीज ने पहली बार भारत को टी-20 इतिहास में लगातार दो मैचों में हरा दिया। वहीं, 2011 के बाद ये पहली बार हुआ कि वेस्टइंडीज ने भारत को लगातार दो इंटरनेशनल मैचों में हराया है। यानि कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 12 साल बाद लगातार दो इंटरनेशनल मैच हारी है। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कई ऐसी गलतियां की जिसने भारत की हार को पक्का कर दिया और अब उनकी कप्तानी की आलोचना भी शुरू हो गई है।
West Indies Cricket Is Alive!#CricketTwitter #WIvIND #indiancricket #TeamIndia #HardikPandya pic.twitter.com/QP9WuyCJAB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 6, 2023