वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 9वें मैच में कप्तान शाई होप (Shai Hope) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के शतकों की मदद से नेपाल को 101 रन से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए इस मैच में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में नेपाल के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही निराश किया।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 339 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शाई होप के बल्ले से निकले। उन्होंने 129 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 132 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 94 गेंद में 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से 115 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 216 (172) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। वहीं ब्रैंडन किंग ने 42 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन का योगदान दिया। नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ललित राजबंशी ने लिए। वहीं एक-एक विकेट करण के.सी, गुलसन झा, संदीप लामिछाने और दीपेंद्र सिंह ने लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 49.4 ओवर में 238 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आरिफ शेख ने बनाये। उन्होंने 93 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा गुलसन झा ने 58 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित पौडेल ने 43 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 30 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जेसन होल्डर ने चटकाए। वहीं कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और अकील होसेन 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। काइल मेयर्स ने एक विकेट लिया।