WI vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, वेस्टइंडीज ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता
WI vs NZ: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है।
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच कैरेबियाई टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों का जलवा देखने को मिला। कैरेबियाई गेंदबाज़ों ने कीवी टीम को 190 रनों के स्कोर पर ढेर किया जिसके बाद शरमाई ब्रुक्स की 79 रनों की पारी के दम पर मेजबानों ने एक आसान जीत दर्ज की।
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर मेहमानों को बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया था, जिसके बाद कैरेबियाई गेंदबाज़ विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे। कीवी टीम के लिए मार्टिन गप्टिल(24) और फिन एलन(25) की सलामी जोड़ी ने 41 रनों की ठीक-ठाक साझेदारी की थी, लेकिन इसके बाद टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की बिखर गया। कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन(34) और माइकल ब्रेसवेल(31) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
Trending
वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। हुसैन ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं अल्जारी जोसेफ ने 8.2 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। टीम के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 2 विकेट झटके। केविन सिनक्लेयर और यानिक कैरिया ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड की टीम 45.2 ओवर में 190 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
A comprehensive Win for West Indies In The First ODI Against New Zealand!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 18, 2022
They Go 1-0 Up In The Three Match Series#Cricket #WIvNZ #NewZealand #WestIndies pic.twitter.com/XuvV1wly0a
मेजबानों को जीत के लिए 191 रनों का टारगेट प्राप्त करना था जिसका पीछा करते हुए शरमाई ब्रुक्स ने 91 गेंदों पर 79 रन ठोक दिये। कप्तान निकोलस पूरन ने भी संभलकर बल्लेबाज़ी की और 47 बॉल पर दो चौके जड़ते हुए 28 रन बनाए। शाई होप के बल्ले से 26 रन निकले, वहीं जर्मेन ब्लैकवुड(12) और जेसन होल्डर(13) की जोड़ी ने टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने दो-दो विकेट चटकाया। मिचेल सेंटनर ने भी एक विकेट अपने नाम किया। लेकिन 39वें ओवर में होल्डर ने चौका जड़ते हुए कैरेबियाई टीम को जीत दिला दी। अब सीरीज में वेस्टइंडीज 1-0 से आगे है।