West Indies beat Pakistan by 1 wicket in firs test (Image Source: AFP)
वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 19 वर्षीय तेज गेंदबाज जेडन सिल्स (8 विकेट) को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि जिल्स सबसे कम उम्र में वेस्टइंडीज के लिए पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिल्स ने 19 साल 338 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
पांचवें और आखिरी दिन 5 विकेट के नुकसान पर 160 रनों से आगे खेलने उतरी थी। हालांकि अगले 5 विकेट 43 रनों के अंदर ही गिर गए औऱ पाकिस्तान दूसरी पारी में 203 रनों पर सिमट गई।