Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, 19 साल के गेंदबाज ने मचाया धमाल

वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 19 वर्षीय तेज गेंदबाज जेडन सिल्स (8

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 16, 2021 • 10:52 AM
West Indies beat Pakistan by 1 wicket in firs test
West Indies beat Pakistan by 1 wicket in firs test (Image Source: AFP)
Advertisement

वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 19 वर्षीय तेज गेंदबाज जेडन सिल्स (8 विकेट) को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि जिल्स सबसे कम उम्र में वेस्टइंडीज के लिए पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिल्स ने 19 साल 338 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। 

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending


पांचवें और आखिरी दिन 5 विकेट के नुकसान पर 160 रनों से आगे खेलने उतरी थी। हालांकि अगले 5 विकेट 43 रनों के अंदर ही गिर गए औऱ पाकिस्तान दूसरी पारी में 203 रनों पर सिमट गई। 

वेस्टइंडीज के लिए सिल्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा केमार रोच ने 3 और जेसन होल्डर-काइल मेयर्स ने 1-1 विकेट चटकाया।

जीत के लिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही और टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 16 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद जरमाइन ब्लैकवुड (55 रन) ने रोस्टन चेज (22 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। चेज के आउट होने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे और स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 114 रन हो गया। केमार रोच ने 52 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज पार कराई। 

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट, हसन अली ने 3 और फहीम अशरफ ने 2 विकेट हासिल किया है। 

दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 20 अगस्त से जमैका के सबीन पार्क में ही खेला जाएगा।  


Cricket Scorecard

Advertisement