केमार रोच के नाबाद 30 रनों के बदौलत सोमवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर दौ मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोच ने जेडेन सील्स के साथ आखिरी विकेट के लिए 17 रन की साझेदारी की, इस दौरान जेडेन ने नाबाद दो रन बनाए, रोच अपने तीस रन के बदौलत 1,000 टेस्ट रन पूरे किए।
रोच 1,000 रन बनाने और 200 से अधिक विकेट लेने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल हो गए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए पाकिस्तान ने अंतिम पारी में168 रनों का टारगेट दिया था, वेस्टइंडीज ने चाय तक 7 विकेट गवां कर 114 बना लिए थे। उसके बाद रोच ने बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर ले गए।
मैच के बाद रोच ने कहा, मेरी योजना सकारात्मक थी। मैं बस हर गेंद को उसके मेरिट पर खेल रहा था। ये अभी तक का मेरा सबसे शानदार पारी है। मैं बस गैप में खेल रहा था और रन बनाने की कोशिश कर रहा था, मैने जेडेन को बस यही कहा कि वे अपना विकेट बचा कर खेले और उसने बेशक शानदार खेल दिखाया।