Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिर्फ 8 रन में गिरे 5 विकेट, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 226 रनों से रौंदा

11 जून,(CRICKETNMORE)। शेन डाउरिच के नाबाद शतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका की टीम को 226 रनों से हरा दिया। जीत के लिए मिले 453

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 11, 2018 • 09:39 AM
 West indies beat sri lanka by 226 runs
West indies beat sri lanka by 226 runs (Twitter)
Advertisement

11 जून,(CRICKETNMORE)। शेन डाउरिच के नाबाद शतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका की टीम को 226 रनों से हरा दिया। जीत के लिए मिले 453 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 83.2 ओवरों में सिर्फ 226 रनों पर ही सिमट गई।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप

Trending


श्रीलंका पांचवें दिन 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन खेलने उतरी। लेकिन कैरिबियाई गेंदबाजी के आगे उसके 7 विकेट सिर्फ 50 रन के अंदर ही गिर गए। श्रीलंका ने अपने 5 विकेट सिर्फ 8 रन बनाने में ही गंवा दिए। मेहमान टीम के लिए दूसरी पारी में कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए। इसके अलावा 31 रन के साथ एंजेलो मैथ्यूज दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 8.2 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा देवेंद्र बिशू ने 3 विकेट, शैनन गैबरिय ने 2 विकेट औऱ कप्तान जेसन होल्डर ने 1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 223 रनों पर घोषित कर दी।

डाउरिच की नाबाद 125 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 414 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका के सारे खिलाड़ी सिर्फ 185 रनों पर ही ढेर हो गए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS