Advertisement

आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी,वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर जीती सीरीज

7 मार्च,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।   टॉस हारकर...

Advertisement
Andre Russell
Andre Russell (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2020 • 03:24 PM

7 मार्च,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2020 • 03:24 PM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जिसमें दसुन शनका ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन की पारी खेली। इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 23 और थिसारा ने नाबाद 21 रन बनाए।

Trending

वेस्टइंडीज के लिए फेबियन एलन ने 2, शेल्डन कॉटरेल-ओशेन थॉमस और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। कैरेबियाई टीम के लिए ब्रैंडन किंग ने 21 गेंदों में 43 रन और शिमरोन हेटमायर ने 42 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली।

इसके बाद आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 40 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। रसेल को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
 

Advertisement

Advertisement