Advertisement

वेस्टइंडीज बोर्ड को अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए : तेंदुलकर

मुंबई, 4 अप्रैल | दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की सराहना की है और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से खिलाड़ियों का समर्थन करने का आग्रह किया है। वेस्टइंडीज ने रविवार को

Advertisement
वेस्टइंडीज बोर्ड को अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए : तेंदुलकर
वेस्टइंडीज बोर्ड को अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए : तेंदुलकर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 04, 2016 • 09:44 PM

मुंबई, 4 अप्रैल | दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की सराहना की है और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से खिलाड़ियों का समर्थन करने का आग्रह किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 04, 2016 • 09:44 PM

वेस्टइंडीज ने रविवार को कोलाकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से मात देकर दूसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने भी रविवार को ही टी-20 विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया को हरा पहली बार खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की पुरुष टीम का बोर्ड के साथ वेतन अनुबंध को लेकर विवाद चल रहा है। खिलाड़ियों को बोर्ड से समर्थन भी हासिल नहीं है।

Trending

तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज की जीत के बाद ट्वीट कर लिखा, "वेस्टइंडीज मैदान के बाहर और भीतर तमाम समस्याओं से लड़कर विजेता बन कर उभरी है। वेस्टइंडीज बोर्ड को खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।" वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने भी मैच के बाद बोर्ड और टीम के बीच चल रही समस्याओं का जिक्र किया था।

सैमी ने रविवार को मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "हमारा बोर्ड के साथ विवाद चल रहा है। मार्क निकोलस ने हमें बिना दिमाग के खिलाड़ी कहा था। लेकिन, इन सभी बातों के बावजूद टीम एकजुट रही। इन 15 खिलाड़ियों ने दिक्कतों को पीछे छोड़ जुनूनी समर्थकों के सामने शानदार क्रिकेट खेली। यह अद्भुत था। मैं अपनी कोचिंग टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

Advertisement

TAGS
Advertisement