कीरोन पोलार्ड ने लिया बड़ा फैसला, अचानक किया संन्यास का ऐलान
Kieron Pollard Retirement: वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कीरोन पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को इस बारे में जानकारी दे दी है। कीरोन पोलार्ड ने अपने बयान में कहा, 'अच्छे से विचार-विमर्श करने के बाद। मैंने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। जब मैं 10 साल का था तभी से मेरा सपना था कि मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को रिप्रसेंट करूं। मुझे गर्व है कि मैंने 15 सालों तक टी-20 और वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम को रिप्रजेंट किया।'
कीरोन पोलार्ड ने कहा, 'मुझे आज भी याद है जब मैंने 2007 में अपने बचपन के हीरो ब्रायन लारा के नेतृत्व में अपना डेब्यू किया था। मैरून कलर के उन कपड़ो को पहनना और दिग्गज लोगों के साथ देश के लिए खेलना गर्व की बात है। मैंने खेल को अपनी आत्मा दी है चाहे बात गेंदबाजी की हो बल्लेबाजी की हो या फील्डिंग की हो।'
Trending
कीरोन पोलार्ड ने आगे कहा, '2019 में मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को वनडे और टी-20 में लीड करने के लिए कहा गया ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। एक कप्तान होने के नाते मुझे लगता है कि मैंने पूरे साहस, लगन और मर्यादा के साथ टीम का नेतृत्व किया है। मुझे पता है कि मेरी टीम में कुछ लोगों को लगता है कि मैं हार्ड टास्कमास्टर हूं ये सच है लेकिन मैं टीम के हित में हर काम करता हूं।'
इसके अलावा कीरोन पोलार्ड ने सिलेक्टर्स से लेकर वेस्टइंडीज के तमाम लोगों का शुक्रिया कहा जिन्होंने उनके करियर के दौरान किसी ना किसी रूप में उनका साथ दिया था। बता दें कि कीरोन पोलार्ड ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। पोलार्ड ने अपने करियर में कुल 224 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: 6 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस कर रही थी प्रैक्टिस, मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला