वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कैरेबियाई टीम को दी बधाई
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ कोच्चि में पहले एकदिवसीय में शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ कोच्चि में पहले एकदिवसीय में शानदार प्रदर्शन के लिये ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम को बधाई दी है। वेस्टइंडीज ने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद को भुलाकर नंबर एक रैंकिंग वाली भारतीय टीम को पहले वनडे में 124 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1–0 से बढत बना ली।
बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘जैसा कि सभी को पता है कि खिलाड़ियों की हड़ताल की आशंका से मैच बाधित होने का खतरा था लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई और हमारे सभी साझेदार खासकर क्रिकेटप्रेमी खुश हैं कि समझदारी से काम लेकर मैच खेला गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज के क्रिकेटप्रेमी और बोर्ड नतीजे से काफी खुश हैं। टीम प्रयासों की बदौलत यह जीत मिली।’’ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी पूरे दौरे पर ऐसा ही पेशेवरपन दिखाते रहेंगे।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द