West Indies Cricket Team (BCCI)
17 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है।
मैच रैफरी डेविड बून ने पाया कि वेस्टइंडीज ने पहली पारी के लिए तय समय सीमा के अंदर 4 ओवर कम फेंके थे। जिसके चलते कैरेबियाई टीम के खिलाफ ये फैसला लिया गया है।
आईसीसी ने इस बारे में बयान जारी कर कहा, “ वेस्टइंडीज के टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इस नियम के अनसार निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने वाली टीम पर खिलाड़ियों पर प्रति ओवर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इस हिसाब से वेस्टइंडीज पर 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है।