वेस्टइंडीज के लिए 34 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बल्लेबाज पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, लगे थे 7 बड़े आ (Image Source: Twitter)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस (Devon Thomas) पर सभी क्रिकेट से पांच साल के लिए बैन कर दिया है। थॉमस ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC), एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CSL) के एंटी करप्शन कोड के सात मामलों का उल्लंघन करना स्वीकार किया।
थॉमस करप्शन के मामले में मई 2023 से सस्पेंड थे, जब उनपर 7 आरोप लगाए गए। जिसमें मैचों को "फ़िक्स करने का प्रयास" भी शामिल था। थ़ॉमस पर आरोप था कि उन्होंने 2021 लंका प्रीमियर लीग के दौरान एक मैच फिक्स करने की कोशिश की थी। उस सीजन में थॉमस कैंडी वॉरियर्स के लिए सिर्फ एक मैच खेले थे।
थॉमस के बैन की शुरूआत पिछले साल 23 मई से होगी।