वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स को दी गाली, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। स्टोक्स ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ नाबाद शतक बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। बेन...
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। स्टोक्स ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ नाबाद शतक बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। बेन स्टोक्स ने सीजन के बीच में राजस्थान टीम को ज्वाइन किया था। आरआर का हिस्सा बनने से पहले उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ा था।
स्टोक्स ने अपने क्वारंटाइन के अनुभव को शेयर किया है। स्टोक्स ने कहा, 'आप विमान से उतरें, अपना बैग लें, बाहर जाएं और आपको बताया जाएगा कि आपको किस होटल में जाना है। कोई विकल्प नहीं है, यह अच्छी किस्मत की बात है कि आपको एक अच्छा होटल मिलेगा या नहीं। सरकार द्वारा कुछ होटलों को क्वारंटाइन के लिए चुना गया है। ऐसे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं।'
Trending
स्टोक्स ने आगे कहा, 'मैंने कुछ इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी और कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मुझे मैसेज किया था कि वहां पर आपको कैसा लग रहा है। तब मैंने उनसे कहा था कि यह बिल्कुल भी सुखद अनुभव नहीं है, मैं इसे अपने सबसे बुरे दुश्मन के लिए भी नहीं चाहूंगा। मैंने अपने भाई को भी यही मैसेज भेजा और मेरे भाई ने मुझसे पूछा कि क्या आप मार्लन सैमुअल्स के साथ भी ऐसा नहीं करेंगे? मैंने कहा, नहीं, यह बहुत बुरा है।'
बेन स्टोक्स द्वारा यह सब मजाकिया अंदाज में कहा गया था लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए स्टोक्स को जवाब दिया है। मार्लन सैमुअल्स ने स्टोक्स के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें काफी बुरा भला कहा है।
बता दें कि स्टोक्स और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स के बीच तनाव 2015 से चल रहा है। इसके अलावा 2016 टी 20 विश्व कप के दौरान भी दोनों खिलाड़ियों के बीच भी मतभेद देखा गया था। स्टोक्स ने अपनी किताब में भी मार्लन सैमुअल्स के बारे में लिखा था कि वह उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं।
Ben Stokes wouldn't wish 14 days of quarantine upon anyone - not even Marlon Samuels. pic.twitter.com/pCIrzXCMev
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 26, 2020