वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जोसेफ पर एक या दो महिलाओं ने नहीं बल्कि 11 महिलाओं ने यौन दुराचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें बलात्कार और अनुचित व्यवहार शामिल है। जोसेफ के खिलाफ जिन 11 महिलाओं ने आरोप लगाए हैं, उनमें एक 18 साल की लड़की भी शामिल है।
पीड़ितों में से एक ने खुलासा किया है कि जोसेफ ने मामले को निपटाने के लिए उसे रिश्वत देने की भी कोशिश की थी। हालांकि, परिवार ने इनकार कर दिया और न्याय की मांग की। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच इस खबर के सामने आ जाने से वेस्टइंडीज क्रिकेट में भूचाल आ गया है। ये घटना 2023 की बताई जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोप अब 19 वर्षीय एक महिला से जुड़ा है, जिसका दावा है कि 3 मार्च, 2023 को न्यू एम्स्टर्डम, बर्बिस में एक आवास पर जोसेफ ने उसके साथ बलात्कार किया था। वो उस समय 18 वर्ष की थी। महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि शिकायत को दबाने के प्रयास चल रहे हैं। कैएटूर न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में, पीड़िता की मां ने कहा कि उसकी बेटी ने उसे बताया था कि वो जोसेफ के साथ बाहर जा रही है और एक निश्चित समय पर वापस आएगी।