Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज को बीते 50 साल में 25 बार मिली है पारी की हार

होबार्ट, 13 दिसम्बर | बेलेरीव ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 212 रनों से मिली। बीते 50 साल में कैरेबियाई टीम की यह 25वीं और 2006 से 2015 के

Advertisement
वेस्टइंडीज को बीते 50 साल में 25 बार मिली है पारी की हार
वेस्टइंडीज को बीते 50 साल में 25 बार मिली है पारी की हार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 13, 2015 • 11:40 AM

होबार्ट, 13 दिसम्बर | बेलेरीव ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 212 रनों से मिली। बीते 50 साल में कैरेबियाई टीम की यह 25वीं और 2006 से 2015 के बीच यह 11वीं पारी की हार है। वर्ष 1966 से 1975 के बीच के काल को देखें तो कैरेबियाई टीम सशक्त थी और इस दौरान उसे दो मौकों पर पारी की हार मिली। इसके बाद 1975 से 1986 का काल उसके लिए स्वर्ण काल रहा और इस दौरान यह टीम सिर्फ एक बार पारी की हार को मजबूर हुई।

यही हाल 1986 से 1995 के बीच भी रहा। बदलाव के दौर से गुजर रहे होने के बावजूद कैरेबियाई टीम ने खुद को पारी की हार से बचाए रखा लेकिन इसेक बाद का दौर उसके लिए निराशाजनक रहा। 1996 से 2015 के बीच इस टीम को कुल 21 बार पारी की हार मिली। 1996 से 2005 के बीच इस टीम को 10 मौकों पर पारी की हार मिली जबकि 2006 से 2015 के बीच इसे 11 बार इस तरह की हार से शर्मसार होना पड़ा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 13, 2015 • 11:40 AM

इस टीम को अब तक कुल पांच मौकों पर एक पारी और 200 या उससे अधिक रनों की हार मिली है। बेलेरीव ओवल में उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी हार मिली है। इससे पहले वेस्टइंडीज को 1930-31 में ब्रिस्बेन में एक पारी और 217 रनों से हार मिली थी। पारी के अंतर से जो दो सबसे बड़ी हार इस टीम को मिली है, वह बीते दो साल में सामने आई हैं।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement