India vs West Indies 2025: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर के महीने में दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार, 02 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, कैरेबियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) भारत के खिलाफ होने वाली पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि अल्जारी जोसेफ लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं जिस वज़ह से वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा जेदिया ब्लेड्स, जिन्हें नेपाल के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए चुना गया है, वो भारत के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कवर के तौर पर टीम से जुड़ेंगे।
इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ये भी साफ है कि जेसन होल्डर ने योजनाबद्ध चिकित्सा प्रक्रिया का हवाला देते हुए भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अल्जारी जोसेफ की रिप्लेसमेंट बनने से इंकार कर दिया है।