आयरलैंड और इंग्लैंड के के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कप्तान कीरोन पोलार्ड की वापसी हुई है, जो चोटिल होने के कारण पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गए थे। टीम में क्रिस गेल नहीं हैं, जिन्होंने संन्यास से पहले अपना आखिरी मैच जमैका में खेलने की इच्छा जताई थी।
बोर्ड ने कहा है कि फैबियन एलेन टखने की चोट से उभर चुके हैं, लेकिन वह कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेनल, ऑलराउंडर रोस्टन चेस और काइल मेयर्स की टीम में की टीम में वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज 8 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ जमैका में तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। इसके बाद 17 जनवरी को एकमात्र टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 22 से 30 जनवरी तक बारबाडोस में पांच टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी।