AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, महान शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे को मिला मौका
विंडीज क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के बेटे...
विंडीज क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) को पहली बार मौका मिला है। 26 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तागेनारायण के पास 50 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है।
इसके अलावा टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रोस्टन चेज और शमर ब्रूक्स की वापसी हुई है।
Trending
वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए 10 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में एकत्रित होगी। इसके बाद टीम 17 से 19 नवंबर तक कैनबरा में न्यू साउथ वेल्स इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेलेगा। इसके बाद प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 23 से 26 नवंबर तक चार दिवसीय डे-नाइट वॉर्मअप मैच खेलेगी।
टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 30 नवंबर से होगा और दूसरा और आखिरी टेस्ट 8 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट होगा। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।
West Indies name Test squad for tour of Australia
— Windies Cricket (@windiescricket) October 29, 2022
Tagenarine Chanderpaul earns first call-up
Recalls for Brooks and Chasehttps://t.co/A6o4GG9801 pic.twitter.com/eCU6rt1bqV
बता दें कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
Also Read: Today Live Match Scorecard
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रमाह बोनर, शमर ब्रूक्स, तेजनारायण चंद्रपॉल , रोस्टन चेज,जोशुआ डी सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडन सील्स, डेवोन थॉमस