()
बुलावायो, 23 नवंबर (CNMSPORTS): श्रीलंका ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में बुधवार को त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पांचवें मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 331 रनों का कठिन लक्ष्य रखा है। श्रीलंका ने निरोशान डिकवेला (94) और कुशल मेंडिस (94) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 330 रन बनाए।
फाफ डु प्लेसिस ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुशल परेरा (7) के रूप में 18 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया।
लेकिन इसके बाद धनंजय डी सिल्वा (58) और डिकवेला ने दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। धनंजय 60 गेंदों में सात चौके लगाने के बाद 123 के कुल योग पर क्रेग ब्राथवेट का शिकार हुए। ब्राथवेट ने अपनी ही गेंद पर धनंजय का कैच लपका।