Advertisement

सीपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं सिमंस

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 7 जून (CRICKETNMORE): चोट से उबर रहे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे और वह आने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में

Advertisement
लेंडल सिमंस
लेंडल सिमंस ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 07, 2016 • 04:47 PM

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 7 जून (CRICKETNMORE): चोट से उबर रहे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे और वह आने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपनी नई फ्रेंचाइजी सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिऑट्स की बल्लेबाजी की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, 31 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पीठ में समस्या हो गई थी, जिसके कारण वह टीम से बाहर हो गए थे। सिमंस ने कहा कि वह जल्द ही चोट से उबर जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 07, 2016 • 04:47 PM

सिमंस ने सोमवार को कहा, "मैं महसूस कर रहा हूं कि मेरी पीठ दिन-प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है। मैं अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि बैठे-बैठे देखना काफी मुश्किल होता है।"

Trending

उन्होंने कहा, "मैंने अभी ही अपने स्वास्थ्य लाभ पर और अधिक काम करना शुरू किया है और मेरा ध्यान 100 फीसदी फिट होने पर है।"

सिमंस इससे पहले गुयाना अमेजन वारियर्स से खेलते थे। सिमंस ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को काफी सफलता दिलाई थी।

वह इस सत्र में पेट्रिऑट्स की तरफ से खेलेंगे जिसमें दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस और आस्ट्रेलिया के ब्राड हॉज भी होंगे। 

सिमंस ने कहा, "हमारी टीम इस सत्र में काफी संतुलित है। टीम में काफी अनुभव और उभरते हुए खिलाड़ी हैं।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement