वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काइल मेयर्स ने चटगांव टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के जबड़े से जीत छिनकर इतिहास रच दिया है। काइल मेयर्स ने नाबाद 210 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश के खिलाफ टीम को ऐतिहासिक जीत दिलावाई। 28 साल के काइल मेयर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 के 9 मैच में 112 की शानदार औसत से 222 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था।
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि तीन साल पहले काइल मेयर्स मारिया तूफान में फंस गए थे और उस वक्त काइल मेयर्स के लिए हालात इतने बुरे हो गए थे कि वह अपनी जान भी गंवा सकते थे। काइल मेयर्स विंडवार्ड आइसलैंड की टीम के साथ ट्रेनिंग करने के लिए डोमिनिका गए थे तब उनके साथ यह वाक्या हुआ था।
काइल मेयर्स जिस अपार्टमेंट में रुके थे उसकी छत तूफान के कारण उड़ गई थी। जिसके बाद मेयर्स को अगले दिन खाने के लाले पड़ गए और वह खाना-पानी के लिए बाहर भटकते हुए नजर आए थे। बाद में लोकल पुलिस और टीम के पदाधिकारियों ने उनकी मदद की थी। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट के पांचवें दिन बल्लेबाजी करते हुए 395 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए इतिहास बनाया है।
Highlights of @kyle_mayers
— Syed Amjad Mahmood Falki (@AmjadFalki) February 7, 2021
Heroic and historic Debut Double hundred while chasing a historic win #BANvWIhttps://t.co/icA394xEDB