Advertisement
Advertisement
Advertisement

मेलबर्न में समर्थकों संग झूमे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

मेलबर्न, 24 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने वार्षिक परिवार दिवस के अवसर पर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और अपने हजारों समर्थकों को खुश होने का एक मौका दिया। समाचार एजेंसी के अनुसार

Advertisement
मेलबर्न में समर्थकों संग झूमे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
मेलबर्न में समर्थकों संग झूमे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 24, 2015 • 05:52 PM

मेलबर्न, 24 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने वार्षिक परिवार दिवस के अवसर पर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और अपने हजारों समर्थकों को खुश होने का एक मौका दिया। समाचार एजेंसी के अनुसार तकरीबन 4000 लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 24, 2015 • 05:52 PM

समारोह में आस्ट्रेलियाई टीम भी मौजूद थी और खिलाड़ियों ने समारोह में आए अपने समर्थकों के साथ फोटो भी खिंचावए और ऑटोग्राफ भी दिए।" वेस्टइंडीज टीम के प्रवक्ता फिलिप स्पूनर ने कहा, "यह खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए शानदार समारोह रहा।"

Trending

उन्होंने कहा, "खिलाड़ी इतनी बड़ी संख्या में अपने प्रशंसकों को देख कर काफी खुश थे। यहां दुनिया के हर कोने से प्रशंसक आए हुए थे। यहां का मौसम भी काफी अच्छा रहा और कुल मिलाकर यह एक अच्छा दिन साबित हुआ।"

वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें क्रिसमस के अगले दिन शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में लगी हुई हैं। गौरतलब है कि इस दिन को बॉक्सिंग डे के रूप में मनाया जाता रहा है और यह दिन छुट्टी का दिन होता है। वेस्टइंडीज ने इससे पहले 2000 में आखिरी बार आस्ट्रेलिया के साथ बॉक्सिंग डे वाले दिन टेस्ट मैच खेला था।

होबार्ट में हुए पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से मैच गंवाने के बाद अब वेस्टइंडीज टीम की कोशिश दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर श्रृखंला में वापसी करने की होगी। वेस्टइंडीज ने 18 साल से आस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement