नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के साथ जारी भुगतान संबंधी विवाद के चलते कैरेबियाई टीम का भारत में जारी दौरा बीच में ही रद्द कर दिया गया है।
शुक्रवार को धर्मशाला में खेला गया श्रृंखला का चौथा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दौरे का आखिरी मैच होगा, जबकि इसके बाद पांचवां एक-दिवसीय भी खेला जाना था, और उसके बाद एक टी-20 इंटरनेशनल मैच तथा तीन टेस्ट मैच होने थे।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार की पुष्टि की, और बताया कि वेस्ट इंडीज़ टीम प्रबंधन ने इस फैसले की जानकारी शुक्रवार सुबह ही बोर्ड को दे दी थी। अधिकारी के अनुसार, बीसीसीआई अब किसी अन्य टीम की तलाश में है, ताकि विकल्प के रूप में उन्हें खिलाकर दौरा पूरा किया जा सके, और इसके लिए श्रीलंका को चुने जाने के पूरे आसार हैं। भारतीय टीम नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ 5 वन डे मैच खेल सकती है।