India women cricket team (Twitter)
19 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज ने डैरेन सैमी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड टी-20 के आखिरी मैच में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने ग्रुप ए में टॉप किया है औऱ सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा। देखें पूरा स्कोरकार्ड
वहीं सेमीफाइनल में भारत की टक्कर इंग्लैंड की टीम से होगी। भारत ने लगातार 4 मैच जीतकर ग्रुप बी में टॉप किया था। वेस्टइंडीज- ऑस्ट्रेलिया और भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला 22 नवंबर (भारतीय समयनुसार 23 नवंबर) को होगा।
इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। निचले क्रम की बल्लेबाज सोफिया ब्राउन ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।