टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा,आंद्रे रसेल औऱ सुनील नारायण को नहीं मिली जगह (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस (Evin Lewis) की वापसी हुई है, इसके अलावा अनकैप्ड ऑलराउंडर यानिक कैरिया और रेमन रीफर को मौका मिला है। टी-20 फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) और सुनील नारायण (Sunil Narine) को टीम में जगह नहीं मिली है।
30 वर्षीय लुईस वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे। इसके बाद फिटनेस के काऱणों के चलते उन्हें टीम में मौका नहीं मिला था।
कैरिया ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान फ़्लॉइड रीफ़र के बेटे रेमन रीफर वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके हैं।