भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, 4 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
8 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल और सुनील नारायण टीम का हिस्सा
8 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल और सुनील नारायण टीम का हिस्सा नहीं हैं।
गेल सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे,वहीं नायरण पर सिलेक्टर्स ने भरोसा नहीं जताया है।
Trending
हालांकि काइरोन पोलार्ड औऱ डैरेन ब्रावो की टीम में वापसी हुई है। पोलार्ड ने अपना आखिरी मुकाबला एक साल पहले सितंबर 2017 में खेला था। वहीं ब्रावो ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 2014 में खेला था। इसके अलावा बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 लखनऊ में 6 नवंबर को खेला जाएगा, वहीं फाइनल और तीसरा टी-20 चेन्नई में 11 नवंबर को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज टी-20 टीम इस प्रकार है।
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, शिमोन हेटमीर, एविन लुईस, ओबेड मैककोय, एशले नर्स, केमो पॉल, खारी पियरे, काइरोन पोलार्ड, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशैन थॉमस