Darren Bravo (Google Search)
8 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल और सुनील नारायण टीम का हिस्सा नहीं हैं।
गेल सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे,वहीं नायरण पर सिलेक्टर्स ने भरोसा नहीं जताया है।
हालांकि काइरोन पोलार्ड औऱ डैरेन ब्रावो की टीम में वापसी हुई है। पोलार्ड ने अपना आखिरी मुकाबला एक साल पहले सितंबर 2017 में खेला था। वहीं ब्रावो ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 2014 में खेला था। इसके अलावा बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।