WI vs AUS 1st Test: पहले दिन गिरे 14 विकेट, ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर ढेर करने के बाद वेस्टइंडीज की ख (Image Source: AFP)
West Indies vs Australia 1st Test Day 1 Highlights: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पहले दिन के अंत तक 4 विकेट गवाकर 57 रन बना लिए हैं। मेजबान विंडीज अभी ऑस्ट्रेलिया से 123 रन पीछे है। पहले दिन के खेल में कुल 14 विकेट गिरे और सभी तेड गेंदबाजों के खाते में गए।
वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और 16 रन कुल स्कोर तक दोनों ओपनर, क्रेग ब्रैथवेट (4) और जॉन कैम्पबेल (7) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कीसी कार्टी (20) ने ब्रेंडन किंग के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला। दिन का खेल खत्म होने पर किंग 23 रन और कप्तान रोस्टन चेज 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया है।